अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो माइलेज के साथ साथ लुक में बेहतरीन और स्पोर्टी भी हो तो TVS Raider 125 cc Dual Disc आपके लिए बिल्कुल सही बाइक है । यहां कंपनी ने एक नया और शानदार अपडेट किया है जिस वजह से Raider अपने 125 cc सिग्मेंट में सबसे बेहतरीन और खास बाइक बन गयी है

Dual Disc और Single- Cannel ABS -: RAIDER के इस नए Dual Disc वेरिएंट में TVS ने Single-Channel ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी शामिल किया है। इसने सेफ्टी और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। अब कंपनी ने आपको सिर्फ फ्रंट पहिये में ही नहीं, बल्कि पीछे के पहिये में भी डिस्क ब्रेक लगा दिया है । जिससे इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान बाइक पर आपका कंट्रोल कहीं बेहतर हो जाता है।
क्या है ABS- ABS को Anti-Lock Braking System Or Anti-Skid Braking System के नाम से जाना जाता है, ABS का काम उस गाडी की safe driving को Ensure करना है साथ ही better control को maintain करता है ABS गाड़ियों को गीली या फिसलन भरी सड़कों पर ब्रेक लगाते समय पहिये को लॉक होने से रोक देता है, जिससे गाडी के स्लिप या स्किडिंग का खतरा कम हो जाता है।
नए ड्यूल डिस्क वैरियंट में बड़े टायर – TVS ने रेडर के नए मॉडल में अगले टायर 80 MM से बढ़ा कर 90 MM व पिछला टायर 100 MM से बढ़ा कर 110 MM कर दिया गया है
नए ग्राफ़िक्स- वही इस अपडेटेड मॉडल में कंपनी ने नए ग्राफ़िक्स स्टीकर लगा कर दिए हैं जिससे गाडी का लुक स्पोर्टी और बोल्ड दिखाई देता है
कीमत – इस नए मॉडल की दिल्ली Ex-Showroom कीमत लगभग 95000 रुपये रखी है जो On Road Price के साथ लगभग 114000 रुपये की आएगी
ओवरआल TVS ने यंग यूथ के लिए कम प्राइस में एक अच्छी और कई शानदार फीचर्स के साथ अपनी रेडर बाइक उपलब्ध करवाई है