वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ बड़े परदे पर रिलीज हो गई है.जो 2016 में आयी तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है . आइए आपको बताते हैं कि फिल्म कैसी है.
बेबी जान तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है , थेरी एक तमिल फिल्म है जिसका डब हिंदी वर्जन यूट्यूब पर भी मौजूद है अगर आपने पहले से ये मूवी देख रखी है तो आपको बेबी जॉन बहुत ही बोरिंग लगेगी , लेकिन अगर आपने अब तक इसका कोई भी वर्जन नहीं देखा है तो मूवी थोड़ा सा इंट्रेस्टिंग लगेगी लेकिन जिस फिल्म का हिंदी वर्जन यूट्यूब पर मौजूद हो उसके बाद भी हिंदी रीमेक बनाना हिम्मत का काम है
नाम बेबी जॉन ही क्यों:
फिल्म का नाम बेबी जॉन है इस नाम के पीछे की वजह है क्यों कि इसमें एक बेबी है जिसके पिता का नाम जॉन है इसी को मिला कर मूवी का नाम बेबी जॉन रखा गया है , साथ ही दूसरा ये भी है कि जॉन यानि वरुण धवन का फेस भी बेबी फेस लगता है तो फिल्म का नाम बेबी जॉन हो सकता है
स्टोरी:
फिल्म की स्टोरी एक बेबी से शुरू होती है और भाई जान पर जाकर ख़त्म हो जाती है क्यों चौक गए हाँ हाँ भाई जान मतलब सलमान खान इस फिल्म के क्लाइमेक्स में भाई जान फाइटिंग करते नजर आते हैं यह फिल्म को साउथ के एटली द्वारा निर्मित और कालीस द्वारा निर्देशित है फिल्म में वरुण एक आई पी एस अफसर का किरदार निभाते दिखते है जो एक नेकदिल इंसान है और गरीब और परेशान लोगों की मदद करता है फिल्म की लगभग स्टोरी इसी के इर्द गिर्द घूमती दिखती है
किसका कैसा है किरदार:
फिल्म में कुछ इमोशनल सीन के साथ साथ छुट पुट कॉमेडी और भारी एक्शन सीन देखने को मिलेंगे फिल्म में वरुण धवन द्वारा काफी अच्छी बॉडी दिखाई गयी है जो फिल्म के एक्शन सीन में काफी जान डाल देती है बात करें विलन के रोल की तो जैकी श्रोफ ने औसत किरदार के साथ विलन का रोल निभाया है विलन का किरदार निभाने के चक्कर में जैकी के फेस का मेकअप बहुत ही ख़राब देखने को मिलेगा