अगर आप भी कोई हाइब्रिड कार लेने की सोंच रहें हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है
क्या होती है हाइब्रिड कार :
हाइब्रिड कार का मतलब ऐसी कार, जो पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चल सकतीहै। पर्यावरण की चिंता बढ़ी है, तो लोग पेट्रोल -डीजल के वाहनों से दूरी बना रहेहै। पर इलेक्ट्रक चार्जिंग की सूविधा अभी बहुत विकसित नहीं हुई है, तो ऐसे में हाइब्रिड वाहन बेहतर विकल्प हैं।
दरअसल अब ऑटोमोबाइल कंपनियों ने डीजल चलित वाहनों के निर्माण में कटौती शुरू कर दी है । मारुति, टाटा जैसी कंपनियों ने तो डीजल वाहनों का निमाण ही बंद करदिया है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियों ने हाइब्रिड कारों का विकल्प पेश किया है। ऐसी गाड़ियां, जो पेट्रोल और बैटरी पर चलती हैं। ये हाइब्रिड वाहनों में शामिल किए जाते हैं । इन गाड़ियों में लगी बैटरी भी चार्ज होती रहती है, जिससे बैटरी को बार-बार चार्ज करने का झंझट भी नहीं होता।
माइल्ड,स्ट्रॉन्ग औरप्लग-इनहाइब्रिड :
माइल्ड हाइब्रिड कारों में पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी होती है।
स्ट्रॉन् हाइब्रिड कारों में इलेक्ट्रिक मोटर और इंजन दोनों स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं।
प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक में बड़ी बैटरी होती है, जो बाहर से चार्ज हो सकती है।ये प्रीमियम कारों में आती है।
EV से बेहतर क्यों:
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी तरह से अपनाने में अभी थोड़ा सा और समय लग सकता है, लेकिन हाइब्रिड कारें बदलाव के दौर में बेहद काम की साबित हो रही हैं । ईवी के लिए अभी भी चार्जिग स्टेशन कम हैं । ऐसे में अगर हाइब्रिड कारों की कीमत कम हो तो ये हर तरह से सबसे किफायती विकल्प बन सकती हैं।
रेज की चिंता नहीं, किफायती भी:
एक बार में तयकी जा सकने वाली कुल दूरी के मामले में,एक हाइब्रिड कार का माइलेज पेट्रोल टैंक की क्षमता की तुलना में इलेक्ट्रिक कार का अधिक होता है। खासकर लंबी यात्राओं में। इसमें ईवी की तरह बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं होती है। बैटरी खत्म होने पर पेट्रोल इंज़न अपना काम करना शुरू कर देता है जिससे कार में लगी बैटरी फिर से चार्ज होना शुरू हो जाती है इस प्रकार हाइब्रिड गाड़ियों का माइलेज काफी अच्छा निकलता है
जब आपगाड़ी चला रहे हैं, तो एक तय गति के बाद यह खुद-ब-खुद बैटरी से चलने लगती है। यहां आपका फ्यूल लगना बंद हो जाता है। इससे गाड़ी की एवरेज दोगुनी हो जाती है। जैसे हाइब्रिड तकनीक के साथ ग्रैंड विटारा25 से ऊपर की एवरेज दे रही है।पर सिर्फ पेट्रोल पर आमतौर पर इसीकार के 12 से 14 किमी प्रति लीटर का एवरेज देने की संभावना है
हाइब्रिड मॉडल की दौड़ में कौन कौन सी कम्पनियां हैं:
15से25 लाख रुपए में आ जाने वाली इन कारों के काफिलेमें अभी किया, हुंडई रेस में हैं। महिन्द्रा अगले साल तक तीन हाइब्रिड कारें बाजार में उतारने वाली है।