• Home
  • ख़बरें
  • GST COUNCIL MEETING : निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, जानिये क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा ?

GST COUNCIL MEETING : निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, जानिये क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा ?

HIGHLIGHTS:

GST Council की 55वीं बैठक राजस्थान के जैसलमैर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में पूरी हो गई है। इस बैठक में कई फैसले लिए गए । बैठक के बाद इसमें लिए गए फैसलों के बारे में वित्तमंत्री सीतारमण ने बताया कि किन चीजों पर जीएसटी कम की गई है और किन चीजों पर इसे हटा दिया गया है

यूज्ड वाहनों के साथ ईवी पर बढ़ा GST:

USED कारों (पुरानी)पर GST Rate को 12% से बढ़ाकर 18% किया गया है हालाँकि इसका असर उन कंपनीयो पर पड़ेगा जो बिजनेस पर्पज के लिए USED कारों (पुरानी)  को खरीदने और बेचने  का काम करती हैं इसमें पेट्रोल ,डीजल ,CNG के साथ साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल है.हालांकि अगर कोई आम नागरिक यूज वाहनों को खरीदता-बेचता है तो उसपर जीएसटी रेट 12% ही रहेगा

पॉपकॉर्न पर तीन तरह के GST रेट्स :

GST काउंसिल ने पॉपकॉर्न पर तीन प्रकार के जीएसटी रेट्स को लगाया है. , नमक और मसालों के साथ मिक्स रेडी टू ईट वाले पॉपकॉर्न पर 5% GST , पहले से पैक और लेबल वाले पॉपकॉर्न पर 12 % GST, जबकि कारमेल पॉपकॉर्न पर 18 %  GST लगेगा .

और क्या हुआ सस्ता / महंगा :

होटल और रेस्टोरेंट पर लगने वाले 18 % जीएसटी को नहीं बदला गया है.

7500 रुपए से ज्यादा रूम प्रति रात वाले होटलों को राहत देने का प्रस्ताव रखा गया

फोर्टिफाइड चावल पर GST घटा कर 5% कर दी गईहै.

जीन थेरेपी को GST में पूरी तरह से छूट दे दी गई है.

50% से अथिक पलाई ऐश वाले एसीसी ब्लॉकों पर अब GST  18% से घटाकर 12% कर दिया गया है

– वित्त मंत्री ने कहा कि केवल 2,000 रुपये से कम के लेनदेन को संभालने वाले भुगतान एग्रीगेटर ही छूट केलिए पात्र हैं. यह भुगतान गेटवे और फिनटेक सेवाओंपर लागू नहीं होता है.।

इंश्योरेंस और फूड ऑर्डर पर कोई बदवाल नहीं :

इंश्योरेंस और फूड ऑर्डर नहीं होंगे सस्ते साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी रेट को कम करने या हटाने के फैसले को भी टाल दियागया है. इसके साथ ही Zomato और Swiggy जैसी प्लेटफार्म से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर जीएसटी रेट को कम करने के प्रस्ताव को भी टाल दिया गया है.

GST Council ने ऑनलाइन गेमिंग के GST पर कोई चर्चा नहीं की .

Releated Posts

DELHI BLAST:लाल किले (Red Fort) के पास शाम 7 बजे बम धमाका …..

DELHI BLAST का सार:  सोमवार, 10 नवंबर, 2025 को दिल्ली शाम 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन (Red…

ByBykush4284@gmail.com Nov 11, 2025

बिहार में बजा चुनावी बिगुल:2 चरणों में चुनाव तय

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने 243 सीटों वाली वाली बिहार विधानसभा के लिए चुनाव की…

ByBykush4284@gmail.com Oct 8, 2025

मॉबलिंचिंग किसे कहते हैं ? और कैसे इससे किसी व्यक्ति की जान जा सकती है

मॉब लिंचिंग क्या है: मॉब लिंचिंग को भीड़ हत्या कहा जाता है। जब किसी भीड़ द्वारा किसी अपराधी…

ByBykush4284@gmail.com Jul 6, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *