भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने 243 सीटों वाली वाली बिहार विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है , आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में करने का ऐलान किया है
2 चरणों में होंगे चुनाव-
बिहार चुनाव 2 चरणो में करवाने का एलान हो चुका है जिसके अन्तर्गत पहले चरण में 121 सीटो का चुनाव 6 नवंबर 2025 को व दूसरे चरण में चुनाव 122 सीटों पर 11 नवम्बर को संपन्न कराया जायेगा वही 14 नवंबर को मतगड़ना करवा कर इसके नतीजे घोषित किये जायेंगे
श्रेणीगत सीटें –
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 203 सीटें सामान्य श्रेणी (General Category), 38 सीटें (Sc Category) व 2 सीटें (ST Category) के लिए आरक्षित की गयी हैं
पहले चरण का मतदान कार्यक्रम-
नामांकन की शुरूवात – 10 अक्टूबर
नामांकन की अंतिम तारीख -17 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच – 18 अक्टूबर
नाम वापसी की अंतिम तारीख – 20 अक्टूबर
मतदान – 6 नवंबर
मतगड़ना – 14 नवंबर कुल सीटों की संख्या – 121
दूसरे चरण का कार्यक्रम-
नामांकन की शुरूवात – 13 अक्टूबर
नामांकन की अंतिम तारीख -20 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच – 21 अक्टूबर
नाम वापसी की अंतिम तारीख – 23 अक्टूबर
मतदान – 11 नवंबर
मतगड़ना – 14 नवंबर
कुल सीटों की संख्या – 122
इस बार चुनाव में बिहार के लगभग 7.43 करोड़ मतदाता भाग लेंगे जिसमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिलाएं अपने मतदान का प्रयोग कर नई सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी इसके अलावा 14 लाख से अधिक मतदाता पहली बार मतदान में भाग लेंगे
जहां इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में किया जा रहा वहीं पिछली बार बिहार की विधानसभा चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न कराया गया था
