साल बदलता है तारीख बदलती है और जेनरेशन भी बदलती रहती है , और आप जिस साल में पैदा हुए थे तब कौन सी जेनरेशन चल रही थी शायद हम लोगो में से किसी को पता हो ,
दरअसल प्रसिद्ध जनसंख्यिकीविद और सामाजिक विश्लेषक मार्क मैकक्रेंडल ने इन जेनरेशन के नाम दिए हैं
किस आधार पर पड़ता है नाम : किसी भी जेनरेशन का नाम उस वक्त की ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक और आर्थिक घटनाओं के आधार पर तय किया जाता है हर जेनरेशन की अवधि 15 से 20 साल के बीच रखी जाती है ,
आइये जानते है कि आप का जन्म किस जेनरेशन में हुआ है:
1928 से 1945 : इस साल में जन्मे लोगो को जेनरेशन साइलेंट का नाम दिया गया था क्यों की ये जेनरेशन महामंदी और द्वितीय विश्वयुद्ध के परिणामों के बीच जन्मी थी
1946 से 1964 : इस साल में जन्मे लोगो को बेबी बूमर्स का नाम दिया गया है क्यों कि द्वितीय विश्वयुद्ध के ख़त्म होने के बाद ये जेनरेशन पैदा हुई थी
1965 से 1980 : इस साल में जन्मे जेनरेशन के लोगो को जेनरेशन एक्स का नाम दिया गया है इस जेनरेशन को मोबाइल कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे में जानकारी होने लगी थी
1981 से 1996 : इस जेनरेशन को जेनरेशन मिलेनियन्स का नाम दिया गया था इस जेनरेशन के लोगो को इंटरनेट और कंप्यूटर जैसे तकनिकी को चढ़ते और बढ़ते हुए देखा था
1997 से 2009 : साल 1997 से 2009 के बीच जन्में लोगो को जेनरेशन जेड का नाम दिया गया है इस जेनरेशन के लोगों ने तकनिकी विकाश को सिखर पर चढ़ते हुए देखा है
2010 से 2024 : साल 2010 से 2024 के बीच पैदा हुए लोगो को जेनरेशन अल्फ़ा का नाम दिया गया है यह पीढ़ी 21वी सदी में पाली बढ़ी है इस जनरेशन का जन्म तब हुआ जब दुनिया में तकनिकी बदलाव बहुत तेजी से हो रहा था
2025 से 2039 : इनके मुताबिक 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2039 के बीच जन्में बच्चों को जेनरेशन बीटा के नाम से जाना जायेगा इसके पीछे की वजह ये है कि ये जेनरेशन AI { आर्टिफिशल इंटेलिजेंस } के साथ साथ उन्नत किस्म की तकनीकी मशीनरी के साथ बड़े होंगे,
जेनरेशन बीटा क्यों होगा इतना एडवांस:
2025 के बाद से जन्में जेनरेशन बीटा नाम इसलिए दिया गया क्यों कि यह पहली जेनरेशन ऐसी होगी जो आर्टिफिशल इंटेलिजेशन से घिरी दुनिया में जाएगी यहाँ तक कि इस जेनरेशन को ऐसे पीढ़ी द्वारा पाला जायेगा जो पालन पोषण में भी तकनीकी का उपयोग करेगी