• Home
  • बॉलीवुड
  • Squid Game Season 2: Squid Game Season 2: फिर है धमाल मचाने को तैयार। आज हो गयी है रिलीज़ , कहाँ मिलेगी देखने को नीचे पढ़े

Squid Game Season 2: Squid Game Season 2: फिर है धमाल मचाने को तैयार। आज हो गयी है रिलीज़ , कहाँ मिलेगी देखने को नीचे पढ़े

HIGHLIGHTS:

सर्वाइवल थ्रिलर दक्षिण कोरियाई टेलीविजन सीरीज स्क्विड गेम का दूसरा सीजन आ चुका है इस सीजन का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच अपनी उत्सुकता बढ़ा चुका है। कोरियाई लेखक और टेलीविजन निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने स्क्विड गेम सीजन 2 के रूप में रिलीज किया है  . पहले सीजन की अपार सफलता और लोकप्रियता के साथ, प्रशंसक दक्षिण कोरियाई थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर इसके दूसरे सीजन के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज ख़त्म हो गया है

Squid Game Season 2 रिलीज़ डेट :

Squid Game Season 2 26 दिसंबर, 2024 को पर भारतीय समयनुसार दोपहर 12:30 बजे रिलीज़  होगी दूसरा सीज़न ठीक वहीं से शुरू होगा जहाँ पहले सीज़न में खत्म हुआ था, वही इसका पहला सीजन 17 सितम्बर 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था अगर आपने अभी तक पहला सीजन नहीं देखा है तो उसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है क्यों कि इसका दूसरा सीजन वही से शुरू होगा जहां से पहला सीजन ख़त्म हुआ था इसलिए एक से दूसरी कड़ी को जोड़ने के लिए पहला सीजन देखना जरुरी है

कितने होंगे एपिसोड :

Squid Game के सीजन 1 में 9 एपिसोड थे वही Squid Game के सीजन 2 में केवल 7 एपिसोड दिए गए है हालांकि केSquid Game सीरीज के चाहने वालो को दुखी होनी की जरुरत नहीं है क्यों कि सीरीज़ के निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने बताया कि उन्होंने सीज़न 2 और सीज़न 3 की कहानी एक साथ लिखी थी इसका मतलब ये है कि जल्द ही दर्शको को Squid Game के सीजन 3 को भी देखने का मौका मिलेगा स्क्विड गेम के निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने पुष्टि की है कि शो का तीसरा सीज़न होगा, जो ग्रैंड फिनाले के रूप में भी काम करेगा

कास्ट:

Squid Game सीजन 2 के कलाकारों में ली जंग-जे, वाई हा-जून, ली ब्युंग-हुन, यांग डोंग-ग्यून, जो यू-री, कांग ऐ-शिम, इम सी-वान, कांग हा-न्यूल, ली जिन-वुक, पार्क सुंग-हून और ली सेओ-ह्वान को फिर से अभिनय करते देखने को मिलेगा

क्लाइमेक्स:

Squid Game के सीजन 2 में सेओंग गी-हुन  की आगे की जर्नी को दिखाया जाएगा, जिसने Squid Game के सीजन 1 में 455 प्रतियोगियों को हराकर गेम जीता था। नया सीजन उसकी जीत के तीन साल बाद शुरू होगा और वह फिर से गेम में एंट्री करते दिखाई देगा। लेकिन इस बार, गी-हुन जीतने के लिए नहीं बल्कि इस गेम को होस्ट करने वालों का  पर्दाफाश करते नजर आएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह मौत के खेल का राज कैसे सामने लाएगा।

Releated Posts

सिनेमा हॉल में आने वाली हैं ऐसी 2 पिक्चर जिनका दर्शक कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार ?

आये दिन सिनेमा हॉल में कोई न कोई पिक्चर आती रहती है जो सिनेमा हॉल में कमाई के…

ByBykush4284@gmail.com Jan 10, 2025

Movie Review: जानिये फिल्म ‘बेबी जॉन’ में कितनी ‘ जान ‘ डाल पाएं हैं वरुण धवन ?

वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ बड़े परदे पर रिलीज हो गई है.जो 2016 में आयी तमिल फिल्म…

ByBykush4284@gmail.com Jan 2, 2025

कमाई के मामले में भी पुष्पा 2 ने कर दी फायर : Box Offic e Collection जानकर दिमाग हिल जायेगा ?

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 14 दिनों में 1500…

ByBykush4284@gmail.com Dec 21, 2024
1 Comments Text
  • playdoi says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Yo, Playdoi, not gonna lie, it’s got some interesting stuff. Could use a little polish, but it’s worth a look-see. See for yourself: playdoi
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *