केंद्रीय कर्मचारियों को भी सौगात:
बजट 2025 से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुसखबरी दी है दरअसल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 8वे वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दे दी है अब केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए 8वें वेतन आयोग के लिए मंजूरी मिल चुकी है , 8वे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और डीए सहित अन्य भत्तों में भी इजाफा होगा ,केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैश्णव ने आज गुरुवार को इसकी जानकारी दी है वेतन आयोग केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाला एक जरुरी संस्थागत तंत्र है जिसके माध्यम से देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और भत्तों को निर्धारित करने में अहम् भूमिका निभाता है
कितना होगा सैलरी में इजाफा :
ऐसा मन जा रहा है की 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक सैलरी में बड़ा इजाफा होगा ,वर्तमान में लेवल 1 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है , नई सिफारिशें लागू होने के बाद लेवल 1 के कर्मचारियों की सैलरी लगभग डबल होने का अनुमान बताया जा रहा है ,उसी तरह पेंशन पाने वालों की पेंशन में भी बढ़ौतरी होगी अभी हम अनुमान लगा सकते हैं वास्तविक वृद्धि आयोग की सिफारिशों पर लागू होगी
कब से लागू होगा 8वां वेतन आयोग :
8वें वेतन आयोग की सिफारिशें साल 2026 से लागू होंगी दरअशल 7वां वेतन आयोग साल 2016 में लागू किया गया था ,ये सिफारिशें 10 साल के लिए लागू की जाती हैं क्यों कि वेतन आयोग का गठन हर 10 साल में किया है
इस नए वेतन आयोग के गठन से लेकर सरकार को सिफारिशें लागू करने तक में लगभग डेढ़ से दो साल तक का समय लग सकता है
क्यों कि साल 2014 में 7वें वेतन आयोग का गठन किया गया था जिसकी सिफारिशें साल 2016 से लागूं की गयीं थी