आये दिन सिनेमा हॉल में कोई न कोई पिक्चर आती रहती है जो सिनेमा हॉल में कमाई के मामले में भी खूब धूम मचती हैं और दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ती हैं और हम सभी लोगों को उनके सीक्वेल्स के आने का इंतजार रहता है आज हम लोग ऐसी ही 2 पिक्चरस के बारे में बताएंगे जिनका हम दर्शकों को बहुत बेसब्री के साथ इंतजार है
1 – अक्षय कुमार वाली भूल भुलैया :
भूल भुलैया के निर्देशक प्रियदर्शनी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म भूल भुलैया की जगह फिल्म भूत बंगला बनाने की आधिकारिक घोसणा कर दी है भूल भुलैया की तरह फिल्म भूत बांगला भी हॉरर फिल्म होगी इसकी खास बात ये होगी कि ये फिल्म भूल भुलैया से जोड़ेगी
दरअसल सोमवार यानि 6 जनवरी 2025 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है ,और इसे सिनेमा हॉल में 2 अप्रेल 2026 को लांच की जाएगी और इस फिल्म की शूटिंग उसी जयपुर के पैलेस में शुरू हुई है जहां फिल्म भूल भूलैया की भी शूटिंग हुई थी अब यह एक संयोग है या निर्देशक प्रियदर्शिनी की कोई सोची समझी रणनीति इसके बारे में तो जब मूवी थियेटर हॉल में लांच होगी तभी पता चलेगा
2 – ऋतिक रोशन की कृष 4 –
जैसे हॉलीवुड की मार्वल सीरीज में सुपरहीरो होते हैं , वैसे ही हम भारतीयों का भी एक सुपर हीरो है कृष
जी हाँ कृष फ्रेन्चाइसी की चौथी फिल्म कृष 4 की इसी साल सितम्बर में शूटिंग शुरू होने वाली है फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी हो चुकी है , साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म कृष 3 के 12 साल बाद कृष 4 की शूटिंग का काम स्टार्ट हुआ है, इस फ्रेन्चाइसी की पहली 3 फिल्म, कोई मिल गया , कृष ,और कृष 3 का निर्देशन ऋतिक के पिता और फिल्म कलाकार राकेश रोशन ने किया था , साल 2025 ऋतिक के लिए बेहद ख़ास भी है क्यों कि इस साल इनका फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो रहे है