3 वैरियंट में किया लांच
आज बजाज ने अपना पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल चेतक सीरीज़ को भारत में 3 वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। जो अब तक का सबसे ज़्यादा फ़ीचर्स वाला चेतक मॉडल है। इसे 3501, 3502 और 3503 के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। लेकिन बजाज ने अभी इसके सिर्फ टॉप मॉडल 3501 को 1.27 लाख रुपए और बीच वाले वैरियंट 3502 को 1. 20 लाख रुपए के क़ीमतों में लांच करने की घोषणा की है,
कई नए फीचर्स के साथ हुआ लांच
यह एक पूरी तरह से नया अपडेट स्कूटर है, जिसमें नया फ्रेम, बैटरी, मोटर और कंट्रोलर मिलते हैं। इसका लुक पुराने बजाज चेतक के जैसा दिखाई देता है, जिसमें ब्लैक कलर की हेडलाइट पतले टर्न इंडीकेटर्स, और पतले टेललाइट दिए गए हैं।
चेतक 3501, जो कि टॉप मॉडल है इसमें नया टीएफ़टी टचस्क्रीन है, जिसमें स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, म्युज़िक कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मैप्स, जियो फेंसिंग और बहुत कुछ है। ये फ़ीचर्स चेतक को बाज़ार में मौजूद दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुक़ाबला करने में मदद करेंगे।
नए फ्रेम में फ्लोरबोर्ड एरिया में नई, 3.5kW बैटरी लगाई गई है। जो 153 किमी की रेंज देती है। बजाज ने नए चेतक में 35-लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी दिया है।
हार्डवेयर की बात करें तो, चेतक 35 सीरीज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ दोनों सिरों पर एक जैसा मोनोशॉक सेटअप दिया गया है।